(बृजेश शर्मा) : सुभाष नगर लाठी मार मोहल्ले में पिछले कई सालों से पीने की पाइप डालने का काम लटका पड़ा था। जिससे इलाका निवासी काफी परेशान थे। इलाका निवासियों का कहना है कि कई बार इलाके के पार्षद को भी कह चुके थे। लेकिन किसी ने भी आज तक नही कोई सुनवाई की। जिसके बाद आम आदमी पार्टी के वार्ड नं 63 से युवा नेता मनदीप खेरा मनी से इस बारे में संपर्क किया गया। तो उन्होंने आप नार्थ हल्के के इंचार्ज दिनेश ढल्ल से विचार विमर्श किया। दिनेश ढल्ल ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए इस समस्या को हल करवाने के लिए मनदीप की ड्यूटी लगाई।
जिसके बाद मनदीप ने दिनेश ढल्ल की अगुवाई में इस समस्या को हल करवाया। और उस इलाके की पीने के पानी की पाइप डलवाई। इलाके के लोग अब बहुत खुश है कि उनकी समस्या का हल करवाया गया।
इलाके की प्रधान कृष्णा ने बताया कि हम आम आदमी पार्टी के नार्थ हल्के के इंचार्ज दिनेश ढल्ल व वार्ड 63 के युवा नेता मनदीप मनी का धन्यवाद करते है। इस मौके पर कीमती,कांता रानी,पद्म,पूजा,उषा रानी व मंजू मौजूद थे।