(बृजेश,गौरव) : इंग्लैंड के बर्मिंघम चल रहे कॉमनवेल्थ गेम में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को हराकर फाइनल में जगह बना ली है।भारतीय हॉकी टीम के फाइनल में प्रवेश करने पर हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत और मंदीप के परिवार वालों में खुशी का माहौल है। कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मैडल के लिए भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला कल ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। देखना होगा कि कल भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर गोल्ड मेडल जीत पाता है या नहीं।
भारतीय हॉकी कप्तान की माता मनदीप कौर ने कहा कि उनको गर्व महसूस हो रहा है कि भारतीय हॉकी टीम कॉमनवेल्थ गेम में साउथ अफ्रीका की टीम को हराकर फाइनल में पहुंची है और कल ऑस्ट्रेलिया को हराकर गोल्ड मेडल भारत को दिलवाएगी। उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार भारत हॉकी टीम कॉमनवेल्थ गेम में अच्छा प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतेगी।