सर्दियों से बचने के लिए तो गर्म कपड़े डाल बच सकते है,लेकिन गलियों में इनसे कौन बचाये

HEALTH PUNJAB ZEE PUNJAB TV

फिरोजपुर 27 दिसम्बर (ब्यूरो) : आवारा कुत्तों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन कहीं ना कहीं देखने को मिलता है कि इस जगह पर कुत्ते ने किसी को काट लिया।

लेकिन बावजूद इसके अभी तक पंजाब ही क्या पूरे भारत मे इसका कोई हल नही निकाला गया। अब तो यह हो गया है कि सर्दी के मौसम में आप अपने आप को ढक कर निकलते है जिससे कुत्ते डर कर आपको काटने को भागते है। या आप रात के समय अपने किसी काम से कहीं जा रहे हो तो इलाके के सारे कुत्ते इकठा होकर आपको काटने के लिए भागते है। ऐसा ही एक मामला सामने आए है। फिरोजपुर से जहां एक बच्ची अपने घर की और जा रही थी। जिसके बाद वह जैसे ही गली में दाखिल हुए। तो मोहल्ले के सारे कुत्ते उसको भोंके लगे।और काटने को भागे। लड़की इतनी सहम गए और शोर मचाने लगी। जिसकी आवाज सुनकर इलाके के लोग अपने घरों से बाहर आये और उस लड़की को बचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *