सभी चैनलों में चलेगा गुरबाणी का सीधा प्रसारण, आज प्रस्ताव होगा पास, जानिए क्या कहना है युवा नेता मनदीप खेडा का,पढ़े

JALANDHAR POLITICS PUNJAB Religious

जालन्धर 19 जून (ब्यूरो) : रविवार को पंजाब सरकार की और से सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर से पवित्र गुरबाणी का अब सीधा प्रसारण सभी चैनलों पर मुफ्त में किया जाएगा। सांगतो की मांग को लेकर मान सरकार ने गुरुद्वारा एक्ट 1925 में बदलाव करने जा रही है। जिसके बाद सभी चैनलों पर इसका मुफ्त में सीधा प्रसारण किया जाएगा। आज होने वाली मंत्री मंडल की मीटिंग में यह प्रस्ताव पास किया जाएगा। साथ ही 20 जून दिन मंगलवार को यह प्रस्ताव विधानसभा मे पेश किया जाएगा।
वहीं मुख्यमंत्री मान ने कहा कि गुरबाणी प्रसारण का अधिकार किसी एक चैनल को देने की ब्याज इसका प्रसारण बिल्कुल मुफ्त किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व आम आदमी पार्टी के इस फैंसले को लेकर जालन्धर वार्ड नं 63 से युवा नेता मनदीप खेडा (मनी) ने सरकार व मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है। मनदीप ने कहा कि यह बहुत भी बढ़िया फैंसला है। सुबह सुबह लोग जब इस पवित्र गुरबाणी का पाठ सुनने से मन को शांति मिलती है। साथ ही मनदीप ने यह भी कहा कि मान सरकार पंजाब के लिए सराहनीय काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *