(बृजेश शर्मा) : जालंधर में आज संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा प्रेस वार्ता की गई। जिसमें बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि आज हम किसान भाइयों द्वारा मीटिंग की गई जिसमें हमने पंजाब के कई मुद्दों पर विचार किया है खास करके जो पानी कम होता जा रहा है उसको लेकर सभी ने गंभीरता जताई और जल्द ही सभी किसान जत्थे बंदिया मिलकर इस पर रणनीति तैयार करेंगे।
https://facebook.com/187699983670503
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट को कोई भी अधिकार नहीं है कि वह किसी भी तरह का पानी का समझौता करें। आगे उन्होंने कहा कि हरियाणा के साथ हमारा कोई भी तनाव नहीं है और हम दोनों बैठकर पानी को बांट लेंगे और और मसले का हल निकाल लेंगे, लेकिन जो बहुत सारा पानी राजस्थान को जा रहा है वह गलत है, इतना ही नहीं जिस मुल्क पाकिस्तान के साथ हमारी दुश्मनी है उसको भी बहुत सारा पानी हमारी तरफ से जा रहा है जिस वजह से पंजाब मैं आज पानी का संकट खड़ा हो गया है और आने वाले दिनों में यह और ज्यादा बढ़ जाएगा।