जालंधर, 09 नवंबर (ब्यूरो) : सेंट सोल्जर इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी के छात्रों की प्लेसमेंट शुरू हो चुकी है। जिसमें उनका इंटरव्यू का तीसरा एवम चौथा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन विश्व प्रसिद्ध इंटरनेशनल चैन ली मेरिडियन एवम नोवोटेल होटल गोवा के लिए हुआ। कैंपस प्लेसमेंट में तीन राउंड थे। जिसमें पहले राउंड में 9 छात्रों ने भाग लिया, 2 राउंड मे 5 छात्रों का सिलेक्शन हुआ। तीसरे राउंड में होटल के जनरल मैनेजर द्वारा इंटरव्यू की गई। जिसमें होटल ली मेरिडियन में कुलिनरी के लिए अनमोल जसवाल और फ्रंट ऑफिस के लिए परमवीर अटवाल का चयन हुआ वहीँ नोवोटैल होटल गोवा मे फ्रंट आफिस के लिए एनी रोज़ का चयन अच्छे पैकेज पर हुआ।

संस्था के प्रिंसिपल संदीप लोहानी ने चयनित बच्चों को उनके भविष्य के लिए बधाई दी एवं उनका प्रोत्साहन बढाया। सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने संस्थान द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और बताया कि सेंट सोल्जर इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में हमेशा ही 100% प्लेसमेंट होती है और इस वर्ष भी लगातार प्लेसमेंट्स हो रही हैं। चेयरमैन चोपड़ा ने चयन हुए विधार्थियो को भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। सेंट सोल्जर इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर वरुण शर्मा ने बताया की कुल 9 विद्यार्थियों ने इस प्रक्रिया में भाग लिया था।

जिसमें फाइनल राउंड में ली मेरिडियन ने 2 विद्यार्थी एवम नोवोटेल के लिए 1 विद्यार्थी का चयन हुआ।
