मिडल क्लास के सपने पूरे कर देश आर्थिक विकास की क्रांति लाने दलवाला बजट : अशोक सरीन हिक्की

JALANDHAR POLITICS PUNJAB ZEE PUNJAB TV

जालंधर 1 फरवरी(ब्यूरो ) : केंद्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा लोकसभा मे बजट पेश करने पर जालंधर भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने खुशी जाहिर करते हुए बजट को ऐतिहासिक,प्रभावशाली देश मे आर्थिक विकास की क्रांति लाने वाला
सबके साथ सबके विकास व सबके विश्वास का बजट बताया।सरीन ने कहा दूरदर्शी सोच पर कार्य कर इस तरह का बजट पेश कर सरकार ने साबित कर दिया कि किसान,दुकानदार, इंडस्ट्रियलिस्ट,महिलाओं व युवाओं को मजबूत करने की तरफ सरकार जमीनी स्तर पर बढ़ रही है।इस बार देश के शहरो व गाँव के क्षेत्रो मे भी विकास की रफ्तार पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ कर बढ़ेगी।क्यूकी कारोबारियों के लिए बहुत सुविधाए बजट के माध्यम से मोदी सरकार देने जा रही है।इस बार बजट मे लोगो की दवाई एवं पढ़ाई की सुविधाओं को और मजबूत एवं यकीनी बनाने की योजना को आर्थिक मज़बूती देने का काम भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *