अमृतसर 13 दिसम्बर (ब्यूरो) : अमृतसर के लोपोके गांव के चौकी प्रभारी पर लगे एक लाख रुपए रिश्वत मांगने के आरोप। जिसकी रिश्वत मांगने की वीडियो हुई। वायरल केस रद्द करने को लेकर मांगी गई थी रिश्वत।
👇देखें वीडियो किस तरह से थानेदार घर वालो को पैसों के कर रहा परेशान👇
इस वीडियो में देखें कि थानेदार पहले एक लाख रुपये की मांग कर रहा था जिसके बाद उसने घटाकर 35 हजार पर बात खत्म की। लेकिन बावजूद इसके घर वालो के पास पैसे न होने के बाद भी उन्होंने कहा कि हमारे पास पैसे नही है। तो थानेदार ने कहा कि अपने गहने घिरवी रख दो। या अपने पड़ोसियों से मांग लाओ।नही तो मैं पर्चा दर्ज करने वाला हूं।स्मैक के साथ पकड़ा है। वैसे ही नही पकड़ा है।