भावनाओं को आहात करने के आरोप में एसएसपी को सौंपा मांगपत्र

CRIME PUNJAB Religious

नवाशहर 9 अप्रैल (ब्यूरो) : शिव सेना की और से नवाशहर एसएसपी को एक मानपत्र सौंपा गया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि एक शीतल नाम की औरत द्वारा एक वीडियो बनाकर वायरल की गई है। जिसमे वह बंगा निवासी उसके बाबा कृष्ण का प्रचार कर रही है। और कह रही है कि हमारे कृष्ण बाबा से ऊपर कोई भी देवी देवताओं के बाप है।

जिससे हिन्दू धर्म के सभी वर्ग की भावनायें आहात हुई है। जिसको लेकर आज एसएसपी को एक मांगपत्र सौंपा गया है। इस मौके पर शिव सेना हिन्द,शिव सेना बाल ठाकरे, शिव सेना टकसाली के भारती आनंद, नरेंद्र राठौर, जसविंदर जस्सा,ओम प्रकाश व अन्य सभी नेता मौजूद थे। सभी ने मांग की है कि इस महिला पर सख्त से सख्त करवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *