जालंधर 13 सितंबर : आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा द्वारा उनके विधायक ख़रीदने का आरोप लगाने वाले ब्यान के बाद पंजाब युवा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सरीन हिक्की(एडवोकेट) ने तीखा हमला बोलते हुए कहा भाजपा को बदनाम करने के लिए विधायक ख़रीदने के लिए बेवजह आरोप लगाके झूठा प्रचार प्रसार किया जा रहा है।जिसको लेकर कुछ टी.वी चैनलो पर उनके जालंधर से विधायक रमन अरोड़ा व शीतल अंगुराल को फ़ोन आने का दावा किया गया है।सरीन ने कहा हरपाल चीमा जी बोल रहे है की ED CBI उनके पीछे लगी है।जबकि असलियत यह है की भाजपा ने आप के किसी विधायक को फ़ोन नही किया अगर किया है तो रिकॉर्डिंग सुनाते वैसे असलियत यह है की इनके एक विधायक के इशारे पर पूरे पंजाब मे अवैध लाटरी का नेक्सस चलाया जा रहा है जिसके ख़िलाफ़ हर रोज मीडिया मे खबरें छपने से इनको डर पैदा हो गया है की बहुत जल्द उनकी गिरफ़्तारी होनी तय है।सरीन ने कहा विधायक ख़रीदने वाली रिकॉर्डिंग दिखाने के बात दिल्ली मे केजरीवाल ने भी कही परंतु आज तक नही दिखाई।उसी तरह पंजाब के सेहत मंत्री विजय सिंगला की भी भ्रष्टाचार वाली रिकॉर्डिंग होने की बात मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कही थी जो आज तक जनता मे जगज़ाहिर नही हुइ।सरीन ने कहा आप सरकार को किसी राजनैतिक दल को गिराने की ज़रूरत नही अपने किए झूठे वादे व उनके विधायकों के अवैध कारोबारों के भारी भरकम भार से उनकी सरकार अपने आप गिर जानी है।
*कैप्शन-पंजाब युवा भाजपा के उप-प्रधान अशोक सरीन हिक्की(एडवोकेट) का फ़ाइल फोटो *।


