पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस में सिल्वर जुबली- ‘रजतम उत्सव ‘ के अवसर पर ‘वार्षिक दिवस – आगाज़ से शाहीन परवाज़ का आयोजन

जालन्धर 10 दिसम्बर ( ब्यूरो) : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस में आज 25 ग्लोरियस वर्षों के पूरे होने पर सिल्वर जुबली – रजतम उत्सव के मौके पर वार्षिक दिवस ‘आगाज़ से शाहीन परवाज़ ‘ “अ ग्रेटिफाइंग जर्नी फ्रॉम हम्बल बिगिनिंग टू मैग्नीफिसेंट फ्लाइट……..” का आयोजन हुआ। इस अवसर पर गौरव यादव आई पी एस , डी जी पी पंजाब ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। एम एस भुल्लर आई पी एस ,डी जी पी (रिटायर्ड ) पंजाब (फाउंडर फादर ऑफ द स्कूल),डी आर भट्टी आई पी एस ,डी जी पी (रिटायर्ड ) राजन गुप्ता आई पी एस, डी जी पी (रिटायर्ड), एम के तिवारी आई पी एस ,डी जी पी (रिटायर्ड) ,स्कूल के चेयरमैन एम एफ फारूखी आई पी एस ,ए डी जी पी /स्पेशल आर्म्ड पुलिस, अरविंद घई सेक्रेटरी, डी ए वी सी एम सी नई दिल्ली व प्रेसीडेंट आर्य समाज मॉडल टाउन जालंधर, एम एल एरी पूर्व डायरेक्टर पब्लिक स्कूल डी ए वी सी एम सी नई दिल्ली, इंदरजीत तलवार वाइस चेयरमैन स्कूल एल एम सी,मधुबहल मैनेजर , अन्य गणमान्य अधिकारी भी उपस्थित थे।प्रिंसीपल डॉक्टर रश्मि विज द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट करके माननीय अतिथियों का स्वागत किया गया।


स्कूल बैंड की टीम द्वारा ‘सारे जहां से अच्छा ‘ की धुन मुख्य अतिथि के स्वागत में बजाई गई।
कार्यक्रम का आगाज़ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
वार्षिक दिवस के अवसर पर अन्य डीएवी स्कूल के प्रिंसीपल व अभिभावक भी उपस्थित थे
सांस्कृतिक कार्यक्रम में
‘ईश वंदनम्, अतिथि अभिनंदनम्’
में स्कूल के वाद्य, गायन व नृत्य ग्रुप का मिश्रण-
जिसका आरंभ वाद्य (आर्केस्ट्रा)टीम के विद्यार्थियों द्वारा गुरु शिष्य के संबंध की महत्ता को स्पष्ट करने वाले श्लोकोच्चारण द्वारा किया गया तथा शास्त्रीय रागों- यमन और हंस ध्वनि में निबद्ध रचनाएं प्रस्तुत की गईं व पाश्चात्य व शास्त्रीय धुनों का सम्मिश्रण प्रस्तुत किया गया।
डांस टीम द्वारा ।’जय मां सरस्वती भवानी’ सरस्वती वंदना पर शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया गया।
ग्रुप सांग टीम द्वारा ‘स्वागतम् स्वागतम् ‘ कर रहे हैं आज स्वागतम्
‘मुबारक है आज इस दिन को मनाना__’ को प्रस्तुत किया गया।
वेलकम स्पीच में प्रिंसीपल डॉक्टर रश्मि विज ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल की पिछले 25 वर्षों की महत्त्वपूर्ण एकेडमिक व को करिकुलर उपलब्धियों की जानकारी दी । स्कूल को बनाने में ,25 वर्षों के सफर में जिन जिन अधिकारियों ने , व्यक्तियों ने, अध्यापक ने योगदान दिया उनका आभार व्यक्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गीतिनाटिका ‘आगाज़ से शाहीन परवाज़ ‘ के द्वारा पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस के अस्तित्व में आने की कहानी व पुलिस डीएवी का 25 वर्षों का सफ़र दिखाया गया ।स्कूल का विज़न व मिशन दिखाया गया।माइम के द्वारा किसी भी सफल स्टोरी के पीछे के चैलेंज दिखाए गए।
प्रिंसीपल डॉक्टर रश्मि विज ने कहा,” यह एक पड़ाव है , मंज़िल नहीं। सफलतापूर्वक बच्चों को उनकी मंज़िल तक पहुंचाने का सफर।”
समय-समय पर पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में होने वाली गतिविधियां-
फेस्टिवल्स डांस,
रिद्मिक योगा, स्केट हॉकी, आर्चरी, शूटिंग, गोल्फ आदि विभिन्न खेलों में सफलता के आकाश को छूता पुलिस डीएवी तथा मॉडलिंग के द्वारा नासा में स्कूल की सफलता की झलक दिखाई गई।
इस अवसर पर प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी में एकेडेमिक व को करिकुलर एक्टिविटीज़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी व कैश प्राइज देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गौरव यादव जी द्वारा रजत जयंती की बधाई दी व स्कूल को भविष्य में भी इसी तरह प्रगति करने के लिए ऑल द बेस्ट कहा। स्कूल की एकेडेमिक व को करिकुलर एक्टिविटीज में बैलेंस की प्रशंसा की।
चेयरमैन एम एस फारूखी द्वारा भी कार्यक्रम की प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा इस स्कूल ने अध्यापक, साइंटिस्ट, डॉक्टर पैदा नहीं दिए अच्छे इंसान पैदा किए।भुल्लर सर ने 25 साल पहले जो पौधा लगाया आज वह घना वृक्ष बन गया है।
स्कूल की भंगड़ा टीम द्वारा भंगड़ा ‘विरसे दे वारिस’ पेश किया गया।
वोट ऑफ थैंक्स स्कूल के मैनेजर मधुबहल द्वारा दिया गया ।इस अवसर पर केक कटिंग भी की गई।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *