(बृजेश शर्मा) : इंडियन ऑर्थोपीडिक एसोसिएशन द्वारा 4 अगस्त को देश भर में मनाए जा रहे बोन एंड जॉइंट डे पर आज NHS हॉस्पिटल जालंधर में हड्डियों का फ़्री चैकअप कैंप शुरू हुआ।
कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि, जालंधर के सिविल सर्जन डॉक्टर रमन शर्मा व विशेष अतिथि, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉक्टर रमन गुप्ता ने ज्योति प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर NHS
हॉस्पिटल को प्रमुख ऑर्थोपीडिक सर्जन व डायरेक्टर डॉक्टर शुभांग अग्रवाल तथा प्रमुख न्यूरोलॉजिस्ट व डायरेक्टर डॉक्टर संदीप गोयल उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉक्टर शुभांग अग्रवाल, डॉक्टर प्रतीक लखानी व उनकी टीम ने आज पहले दिन 36 मरीज़ों का फ़्री चैकअप किया ।
उन्होंने बताया कि सभी मरीज़ों के रियायती दरों पर टेस्ट किए गए।
उन्होंने ये भी बताया ये कैंप 10 अगस्त तक रोज़ाना दोपहर 2-5 बजे तक चलेगा व घुटने कूल्हे बदलने के रोबोटिक ऑपरेशन व दूरबीन से लिगामेंट रिपेयर के ऑपरेशन सभी रियायती दरों पर किए जाएंगे।