जालंधर 18 अगस्त (शर्मा) : नगर निगम जालंधर तहबाजारी टीम की और से आज बाजारों में करवाई की है। जिसके चलते दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया। इसकी जानकारी पहले ही दुकानदारों को दे दी गई थी।
जानकारी देते हुए तहबाजारी विभाग के इंस्पेक्टर मनदीप सिंह ने बताया कि बीते कल दुकानदारों के साथ मीटिंग की गई थी। जिसमे दुकानदारों को पहले ही बता दिया गया था कि जिसने भी दुकानों के बाहर सड़क को बंद किया हुआ है। या ज्यादा कब्जा बाहर तक किया हुआ है। उनके खिलाफ करवाई कर सामान को जब्त कर लिया जाए। जिसके चलते दुकानदारों ने भी इसकी सहमति दी। आज वीरवार को टीम के साथ दुकानों के आगे से कब्जे हटाये गए। मनदीप सिंह ने यह भी कहा कि हर बार हमारे जाने के बाद दुकानदार फिर से कब्जा कर लेते थे। लेकिन अबकी बार हम जिस एरिया में करवाई करेंगे वहां पर पक्का हम बैठ जाया करेंगे।ताकि कोई भी दुकानदार इसके बाद दोबारा कब्जा न कर सके।