जालंधर 1 जनवरी (ब्यूरो) : द जालंधर प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से साल 2023 का स्वागत करने के लिए एसोसिएशन के दफ्तर न्यू जवाहर नगर-537, नजदीक गुरु नानक मिशन चौक में हवन यज्ञ किया गया और विश्व में अमन-शांति के लिए प्रार्थना की गई जिसमे विशेष रूप से प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान सुरिंदर पाल पहुंचे , द जालंधर प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन प्रधान रमेश गाबा ने सभी को नववर्ष की बधाई दी और कहा कि वर्ष 2023 सभी भारत वासियों के लिए खुशहाली लेकर आएं और नामुराद बीमारियों से दूर रखे।
इस अवसर पर प्रधान रमेश गाबा,जर्नल सैक्रेटरी रमेश हैप्पी, सीनियर वाइस प्रधान ऋषि शर्मा, पूर्व प्रधान सुरिन्द्र बेरी, पूर्व प्रधान राजेश थापा, वाइस प्रधान सुरिंदर वर्मा, कमल गंभीर.साहिल ओंकार ,संदीप हैप्पी,सुखविंदर सिंह ,तिर्लोक बलदेव किशन,कमलजीत पवार,उदय कुमार,करन नारंग आदि मौजूद थे।