जालन्धर 3 नवम्बर (ब्यूरो) : हर साल के अंत मे त्योहारी सीजन शुरू हो जाता है। जिसके चलते पुलिस भी अपनी कमर कस लेती है। लोगो की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरे साल की तरह ही चोंको चौराहों से लेकर भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मुस्तैदी से कार्य मे लग जाती है। दीपावली आने से पहले शहर की पुलिस की ओर से सभी पब्लिक प्लेस, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों में समय-समय पर चेकिंग की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार दोपहर ACP नार्थ दमनवीर सिंह की अगुवाई में जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन में चेकिंग की गई, ताकि किसी भी तरह से शरारती तत्व लोगों को नुकसान न पहुंच सके।
इस मौके पर ACP दमनवीर सिंह ने कहा कि शरारती तत्व किसी भी तरह से लोगों को नुकसान न पहुंचा दे, इसके लिए वह अपनी टीम के साथ समय-समय पर चेकिंग करते रहते हैं। इसी सिलसिला में आज भी डॉग स्क्वॉड के साथ स्टेशन पर चेकिंग करने के लिए पहुंचे हैं। चेकिंग के दौरान यात्रियों के सामान की चेकिंग भी की गई।
इसके अलावा वेटिंग हॉल में मशीन को भी डॉग्स स्क्वॉड की मदद से चेक किया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्टेशन के अंदर व बाहर हर ऐसी चीज की चेकिंग की जहां लावारिस सामान या कोई ऐसी जगह जहां कोई आता जाता न हो। एसीपी दमनवीर सिंह के साथ जीआरपी और थाना नंबर 3 की पुलिस टीम भी उनके साथ मौजूद रही।