पंजाब में आज डीसी कांप्लेक्स में कर्मचारियों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। यह धरना सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक चलने वाला है।
बता दे सुबह से सभी इकट्ठा होकर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इस वजह से डीसी कंपलेक्स का सारा कामकाज बंद है।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला प्रधान डीसी कंपलेक्स एम्पलाइज यूनियन तेजिंदर सिंह ने कहा कि पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर हम सरकार से बातचीत करना चाह रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा हमें मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है। उनका कहना है कि चुनाव से पहले सरकार ने बहुत सारे वादे किए थे लेकिन अब ऐसा कुछ भी होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। आगे उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान हिमाचल और गुजरात के चुनावों पर है लेकिन पंजाब में जो वादे किए थे वह अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो आगे और भी कड़ा संघर्ष किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो पीएम के घर का घेराव भी करेंगे और कड़े से कड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।