जालन्धर 11 जनवरी (ब्यूरो) : जालंधर के रामा मंडी फ्लाईओवर के पास आज शाम स्कूल बस के नीचे आने से एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
जिनकी पहचान तरलोचन सिंह उम्र 75 साल व सुदर्शन कौर उम्र 74 साल की है। और बस चालक को पुलिस ने पकड़ मामला दर्ज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आज शाम को रामा मंडी से झंडू सिंगार रोड पर स्थित काकी पिंड के नजदीक बुजुर्ग दंपति अपनी एक्टिवा पर घर की ओर जा रहे थे। कि रास्ते में कैंपस स्कूल की बस के नीचे आने से महिला की मौत हो गई।और बुजुर्ग घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी देते हुए थाना रामामंडी के प्रभारी अजैब सिंह ने बताया कि आज शाम को सूचना मिली थी कि रामा मंडी के नजदीक एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई है जिसकी पहचान सुदर्शन कौर के रूप में हुई है वह अपने पति तरलोचन सिंह के साथ अपने घर की ओर जा रहे थे कि रास्ते मैं कैंब्रिज स्कूल की बस के नीचे आने से महिला की मौत हो गई।