जालन्धर 3 दिसम्बर (ब्यूरो) : जालन्धर के सिविल अस्पताल की बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमे कुछ नोजवान अस्पताल में तैनात होम गार्ड का जवान रवि कुमार की पिटाई करते नजर आ रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने उक्त युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। अभी उस मामले में कुछ समय ही बीता था कि शुक्रवार रात को उसी मुलाजिम रवि कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई।
जानकारी देते हुए मृतक के जीजा ने बताया कि रवि कुमार ड्यूटी पर जा रहा था। कि हमें फोन आया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है।
थाना दो के एएसआई गुरदयाल सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम पर हमें सूचना मिली थी कि कपूरथला रोड स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज के बाहर दो बाइक सवारों की आपस में टक्कर हो गई है जिसमें पंजाब पुलिस के एक जवान होमगार्ड जोकि सिविल अस्पताल में तैनात है उसकी मौके पर मौत हो गई है।अन्य बुलेट मोटरसाइकिल सवार भी जख्मी हुए है। एएसआई। के बताया कि करार खां मोहल्ला स्थित निवासी अमनदीप सिंह बुलेट मोटरसाइकिल सवार भी जख्मी हुए है। जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने अमनदीप सिंह पर मामला दर्ज कर दिया है।