जालन्धर 30 नवम्बर (ब्यूरो) : जालन्धर के सिविल अस्पताल में मंगलवार रात को कुछ युवको द्वारा अस्पताल में तैनात पंजाब पुलिस के मुलाजिम रवि पाल पर कुछ युवको ने हमला कर दिया। जिसके बाद उक्त युवक मौके से फरार हो गए।
👇👇वीडियो देखने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://facebook.com/197068922823967
पेज को फॉलो भी जरूर करें
इस सारे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी सेंट्रल निर्मल सिंह ने बताया कि हमारे पास भी यह वीडियो पहुंची है यह जालंधर के सिविल अस्पताल की है। जिसमें कुछ युवक सिविल अस्पताल की गार्द में तैनात रवि पर कुछ युवको ने हमला कर दिया। जिसके बाद वह फरार हो गए।
रवि ने थाना चार में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद हम उन युवको पर मामला दर्ज कर रहे है। और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।