जालन्धर 23 नवम्बर (ब्यूरो) : पिछले दिनों पंजाब सरकार व पंजाब के डीजीपी ने गन कल्चर को प्रमोट करने वाले लोगो पर करवाई करने के निर्देश जारी किए था। जिसके बाद रोजाना ही कही न कही हथियारों को पकड़ या समारोह में गोलियां चलाने की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने के मामले में पुलिस ने कई लोगो मर मामला दर्ज किया था। जिसके बाद बीते दिन जालन्धर के मशहूर दम्पति कुल्हड़ पिज्जा (Kulhad Pizza) वाले सहज अरोड़ा व गुरप्रीत कौर ने अपने हाथों में गन लेकर वीडियो बनाकर अपनी सोशल मीडिया पर डाली थी। वीडियो इतनी वायरल हो गई।कि पुलिस तक भी यह वीडियो पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते गए दोनों पति पत्नी पर मामला दर्ज कर दिया। वहीं इस मामले में एसीपी सेंट्रल निर्मल सिंह ने बताया इन पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
क्या है धारा 188
यह धारा डिप्टी कमिश्नर द्वारा दिए गए आदेशो का पालन न करने पर इस धारा के अधीन मामला दर्ज किया जाता है। इस मामले में पिज्जा वाले दम्पति के पास एयर गन थी। जिसके चलते इन पर यह धारा के अधीन मामला दर्ज किया गया है। क्योंकि इनके पास असली गन नही थी।