जालन्धर 16 दिसम्बर (ब्यूरो) : मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान द्वारा मिले आदेशानुसार जिलो में चाइना डोर की बिक्री, प्रयोग तथा स्टोरेज की निरंतर चैकिंग की जा रही है।
जालंधर पुलिस द्वारा शहर की दुकानों की चैकिंग करके चाइना डोर की बिक्री, स्टोरेज तथा प्रयोग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। आज सी आई ए स्टाफ जालंधर ने बस्ती शेख में गौरी पतंग वाले दुकान पर रेड कर भारी मात्रा में चाइना डोर बरामद की है। एएसआई तरसेम लाल ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि गोरा पतंग वाला चाइना डोर बेच रहा है । सूचना के आधार पर जब रेड की गई तो गौरव पतंग वाले की दुकान से भारी मात्रा में चाइना डोर मिली है।डोर को जब्त कर कर गोरा पतंग वाले पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।