जालन्धर : फिर से विवादों में घिरे मशहूर KULLAD PIZZA  वाला कपल

CRIME JALANDHAR ZEE PUNJAB TV

जालन्धर 5 दिसम्बर (ब्यूरो) : महानगर के लाल रत्न सिनेमा के समीप मशहूर कुल्लड़ पिज्जा कपल एक बार फिर विवादों में आ गया है।

डॉ बी आर अम्बेडकर चौक (नकोदर चौक) समीप फ्रेश बाइट के नाम से मशहूर कुल्लड़ पिज्जा कपल का पड़ोसियों के साथ विवाद का मामला सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुल्लड़ पिज़्ज़ा कपल और उनके पड़ोसी एक दूसरे को गालियां देते और धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं।इस दौरान सहज की पड़ोसियों के साथ हल्की सी धक्का-मुक्की भी हुई है।
इस मामले को लेकर थाना 4 के पुलिस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर कुल्लड़ पिज्जा कपल और उसके पड़ोसियों से इस विवाद को लेकर बात करनी चाही तो दोनों पक्षों से संपर्क नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *