जालन्धर 15 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर की नामदेव चौक के नजदीक निर्मल कंपलेक्स के बाहर बने पार्किंग में उस समय हंगामा हो गया जब वहीं पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने पूछा धीरज आना ही पार्किंग में लगा मेरा मोटरसाइकिल इधर उधर होता है।
जिसके बाद उनका आपस में झगड़ा हो गया जमकर एक दूसरे पर लात घुसे चलाये। जिसमे उक्त सिक्योरिटी गार्ड की बाजू भी फ्रैक्चर हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं।
जानकारी देते हुए सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि वह अपना मोटरसाइकिल रोजाना ही इस पार्किंग में लगाता है। तो मोटरसाइकिल अपनी जगह से हमेशा कहीं साइड पर होता है। जब इस बारे में उक्त पार्किंग वाले से पूछा गया तो उसने पहले गेंदबाजी शुरू कर दी जिसके बाद अन्य साथियों के साथ में मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट के दौरान बाजू भी फै्रक्चर हुई है। उन्होंने सरेआम गुंडागर्दी करें मेरे साथ मारपीट की है।
वही बिल्डिंग के मालिक को अन्य लोगों का कहना है कि झगड़ा इस ने शुरू किया था क्योंकि पार्किंग में लगे मोटरसाइकिल या स्कूटर को दिन में कई बार इधर से उधर करना पड़ता है।