जालन्धर 18 दिसम्बर (ब्यूरो) : सिविल सर्जन डॉ रमन शर्मा के निर्देशानुसार आज यू.सी.एच.सी दादा कालोनी में फ्री मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया। इस केम्प का उदघाटन आम आदमी पार्टी नार्थ हल्का इंचार्ज दिनेश ढल्ल ने किया। इस कैम्प में डॉ अश्वनी (एस एम ओ) , डॉ अमनदीप सिंह,डॉ मोनिका,डॉ जगत, डॉ पूजा (डेंटिस्ट) , अंजली, रेणु, शमिंदर, कुनिका, तजिंदर, आशा, निशा ने अपना इस मेडिकल कैम्प में अपना योगदान दिया।
इस मेडिकल कैम्प में सोशल वर्कर डॉ आर.एस केरो, डॉ जगजीत जग्गा, राजन शारदा, सूरज विरदी, वरिंदर महेन्द्रू,डॉ दीपक ने विशेष तौर पर इस केम्प में हिस्सा लिया। इस कैम्प में 400 से ज्यादा लोगो ने इसका लाभ उठाया।