जालन्धर 31 जनवरी (ब्यूरो) : जालन्धर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में आज रात उस समय हंगामा हो गया। जब एक महिला दुकान बुक शॉप से किताब चुराती हुई कैमरे में कैद हो गई।
जिसके बाद जब उक्त दुकानदार ने उस महिला को चोरी के मामले में पकड़ा तो उक्त महिला ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद वहां अन्य दुकानदार भी इकठा होने शुरू हो गए। जिनको देख उक्त महिला ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद मॉडल टाउन मोबाइल एससोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल ने जब वीडियो बनाई तो उक्त महिला अपना रोब झाड़ने लगी। इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको थाने ले गई। जहां अभी करवाई की जा रही है। लोगो ने बताया कि उक्त महिला किसी निजी स्कूल की प्रिंसिपल है। अब बच्चो को पढ़ाने वाले ही ऐसी चोरी करेंगे तो अपने स्टूडेंट्स को क्या शिक्षा देंगे।