जालन्धर 28 नवम्बर (ब्यूरो) : जालन्धर के मशहूर कॉमेडियन काके शाह पर थाना तीन में मामला दर्ज हुआ है। जहां रस्ता मोहल्ला के रहने वाले नवनीत आनंद ने बताया कि काके शाह ने उससे करीब 6 लाख रुपये लिए थे। यह पैसे काके शाह ने इंग्लैंड भेजने के लिए लिए थे। लेकिन पैसे लेने के बाद न तो इंग्लैंड भेजा और न ही हमारे पैसे वापिस किये है।
जिसके बाद नवनीत ने थाना तीन में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 406,420 धारा व 13 पंजाब ट्रेवल प्रोफेशनल एक्ट 2014 के अधीन मामला दर्ज कर लिया है।
कौन है काके शाह…
मशहूर कॉमेडियन भोटु शाह के साथ काके शाह ने कॉमेडी शुरू की थी। इन दोनों ने कई एल्बम एक साथ की है। जिनमें यह दोनों कॉमेडी करते हर बार नजर आए हैं। लेकिन एक लंबे समय के बाद इन्होंने कॉमेडी छोड़ दी अब कहीं स्टेज शो पर ही कॉमेडी करते हैं