जालन्धर 6 फरवरी (ब्यूरो) : आए दिन चोरी और लूट की वारदातें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अब तो चोर भी हाई प्रोफाइल तरीके से आते हैं और चोरी करके फरार हो जाते हैं।
ऐसा ही एक मामला जालंधर के लडोवली रोड स्थित प्रीत नगर का सामने आया है। जा कुछ युवक एक कार में आते हैं और वहां पर खड़ी कारों में से एक कार को बड़ी आसानी से खोलकर स्टार्ट कर वहां से चला कर रफूचक्कर हो गए। इस वारदात को चोरों ने अंजाम देने में सिर्फ 38 सेकंड लगाए और कार लेकर फरार हो गए।
वही जानकारी देते हुए कार के मालिक विजय शर्मा ने बताया कि वह रोजाना की तरह गली के चौराहे में बनी पार्किंग में अपनी कार लगाकर अपने घर आए। सोने से पहले सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो देखा कि उनकी कार चोरी हो चुकी है। जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी।