जालन्धर 21 जनवरी (ब्यूरो) : सर्दियों के मौसम आने पर जंगलों में ठंड ज्यादा होने के कारण वहां से सांभर शहरों की ओर भागते हैं। ऐसे ही ताज जालंधर के लंबा पिंड चौक में सांबर घुस आया।
जिसके आने के बाद पूरे इलाके में भगदड़ से बच गई। इलाका रिहाई होने के कारण वहां के स्थानीय लोगों और जंगलात विभाग के कर्मचारियों को इसे पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
जानकारी देते हुए जब विभाग के कर्मचारी ने बताया आज सुबह हमें सूचना मिली थी कि एक सांबर लंबा पिंड इलाके में आ गया है। जब वहां पहुंचे तो कलाकारी ऐसी था और वहां पर जगह भी बहुत कम थी। जंग सांभर इधर उधर भाग कर एक वर्कशाप में पहुंचा। तो वहां पर जाल डालकर पकड़ा गया। क्योंकि जब भी यह शहर में आते हैं तो लोगों को देख डर जाते हैं जिसकी वजह से यह इधर-उधर भागते रहते हैं हमें इस बात का भी ध्यान रखना पड़ता है कि इसे कोई चोट ना आए। विभाग में इसे पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया है।