जालन्धर 25 जनवरी (सुखविंदर बग्गा) : जालंधर के सूची पिंड के पास एक प्लाट में बारहसिंघा आने से लोगो में अफरा तफरी मच गई।लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची।
लेकिन बारहसिंघा को पकड़ने में असफल रही जब टीम सूची पिंड के पास प्लॉट में पहुंची तो बारहसिंघा ने दीवार से छलांग लगा दी और वहा से निकल कर हाईवे पर भागता रहा और वन विभाग के कर्मचारी एक्टिवा पर ही उसका पीछा करते रहे। लेकिन बारहसिंघा ने वन विभाग के कर्मचारियों के पसीने छुड़वा दिए व सूची पिंड के बाद हाईवे पर कई प्लाटों में घुसा। लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों को चकमा देकर निकलता रहा।आखिर वन विभाग के कर्मचारी बारहसिंघा को छोड़कर चलते बने जानकारी देते हुए वन विभाग के कर्मचारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जब कोई और शिकायत आएगी तो इसे देखा जाएगा।लेकिन बारहसिंघा हाईवे पर कई वाहनों से टकराता गया और चौगिटी के पास रिहायशी इलाके में घुस गया।