जालंधर 8 मार्च (ब्यूरो) : जहां आज पूरे देश भर में रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है वही पुलिस भी मुस्तैद नजर आ रही है।
क्योंकि होली का त्यौहार जहां लोग अपने परिवारों के साथ मनाते हैं वहीं कुछ युवक मोटरसाइकिल पर इकट्ठा हो अलग-अलग टोलियां बनाकर और मोटरसाइकिल पटाखे बजाते हुए जा रहे युवाओं को पुलिस ने अच्छी तरह से सबक सिखाया।
जालंधर के पीपीआर माल मैं पुलिस ने नाकाबंदी की हुई है जहां पुलिस को देख नौजवान वहां से भागते हुए नजर आए। तो कईयों को पुलिस ने डंडे तक मारे लेकिन उसके बावजूद भी कई गढ़वाल पुलिस को देखकर जहां रास्ता बदलते नजर आए और कई उनके सामने से ही निकल गए।
![](https://zeepunjabtv.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-20-at-1.56.54-PM.jpeg)