महानगर के पॉश इलाके मॉडल टाउन शिवानी पार्क के बाहर हाई वोल्टेज तारों के नीचे में पुलिस की बस फंसने धमाकों आवाजे आने लगी। हाई वोल्टेज तारों के नीचे बस फसी देख मार्केट में अफरा-तफरी मच गई और मार्केट के सदस्यों ने तारों की नीचे फंसी बस की सूचना बिजली विभाग को दी और मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने फसी हुई तारों को बस के ऊपर से निकाला।
वहां पर मौजूद मोबाइल मार्केट के प्रधान राजीव दुग्गल ने बताया वह मॉडल टाउन की शिवानी पार्क के पास बिजली की तार नीचे होने के कारण बस तारों के साथ लग गई। उन्होंने बताया कि बिजली की तारों से बस टकराने के बाद बिजली का एक पोल भी गिर गया और तारों से आग निकलने और स्पार्क होने के आवाज सुनाई देने लगी, जिससे बस में बैठे पुलिसकर्मी घबरा गए और आनन-फानन में बस से बाहर निकल गए। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने इस मामले को लेकर बिजली विभाग को सूचित किया। जिसके बाद बिजली विभाग की ओर से लाइन को बंद कर दिया है।
बता दे जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस में 25 औरतें और पुलिस मुलायम सवार थे और घटना का पता चलते ही सभी मुलाजिमों की ओर से जल्द से जल्द बस से उतर के अपनी जान को बचाया गया और उसी रास्ते से आने जाने वालों को रोक दिया गया ताकि कोई नुकसान ना हो सके।