जालंधर 9 मार्च (ब्यूरो) : जालंधर ग्रामीण पुलिस द्वारा डेरा मुखी राम रहीम के खिलाफ हुए मामले के उप्पर शिरोमणि अकाली दल ने भी तीखे तेवर दिखाए है और राम रहीम को बार बार मिल रही पैरोल पर भाजपा के उप्पर निशाना साधा है।
शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रवक्ता और पूर्व सीपीएस पवन टीनू ने कहा की राम रहीम ने जो शब्दावली श्री गुरु रविदास और सतगुरु कबीर के खिलाफ बरती है। वो बर्दाश्त के काबिल नही है और उनके समाज को नीचे दिखाने की कोशिश की गई है।
उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की है जल्द ही राम रहीम के खिलाफ जांच बिठा कर सख्त एक्शन लिया जाए क्योंकि यह आस्था से जुड़ा मामला है।
साथ ही उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष से अपील की है की इस के उप्पर विचार किया जाए, क्योंकि यह जहर घोलने का काम है।
राम रहीम को बार बार पैरोल देने पर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राम रहीम को मिल रही पैरोल के पीछे भाजपा का हाथ है क्योंकि उनको लगता है की इससे राजनीतिक फायदा मिल सकता है।