जालंधर :  भाजपा ने मंत्री हरभजन ईटीओ औऱ विधायक रमन अरोड़ा के खिलाफ चुनाव अधिकारी को दी शिकायत

जलांधर 31 मार्च (ब्यूरो) : आज भारतीय जनता पार्टी जालंधर के प्रधान सुशील शर्मा की अध्यक्षता में जिला भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक गैर कानूनी तरीके से पोस्टर लगाने वाले आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ औऱ विधायक रमन अरोड़ा के खिलाफ चुनाव अधिकारी एस.डी.एम-1 मेजर डॉ शिवराज सिंह बल को शिकायत दर्ज करवाई है। क्योंकि वीरवार दोपहर को केंद्रीय विधानसभा के अवतार नगर स्तिथ एक होटल मे प्रेस कांफ्रेंस करके रोड पर विवादित पोस्टर लगाये थे।

जिसके बाद वीरवार शाम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार का विरोध कर ज़बरदस्त नारेबाजी कल रात को बिना छपवाने,बनाने वाले के नाम के बिना लगे पोस्टर फाड दिये थे।इस अवसर पर जिला प्रधान सुशील शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार की शह पर आप पार्टी के नेता बैखोफ होकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं।क्यूकी उन्हें ना तो कानून का डर है और ना ही किसी कार्यवाही का क्यूकी अभी तक चुनाव आचार सहिता लगने के बाद 24 घंटे बीतने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।हम सब भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लगाई गई ।

आपत्तिजनक और गैरकानूनी शब्दावली बिल्कुल बर्दास्त नही करेंगे।इस अवसर पर पूर्व विधायक के.डी भंडारी ने बोला पंजाबियों ने पंजाब की वर्तमान सरकार के नेतृत्व वाली पार्टी को पंजाब से चलता करने का मन बना लिया है।उन्होंने कहा कि यह पंजाब सरकार की बोखलाहट ही है,जो आज इस नीची हरकतों पर उतर आई है।इस अवसर पर पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ ने कहा आम आदमी पार्टी की इन घटनाओं से साफ हो रहा है कि आप पार्टी अपनी हार मान चुकी है।सभी भाजपा नेताओ ने मांग की चुनाव आचार सहिता लगने के बाद तोड़ गैरकानूनी काम करने वाले मंत्री विधायक पर कारवाई कर प्रशासन सबूत दे की जालंधर मे बिनाभेदभाव के निष्पक्ष चुनाव होगा।

इस मौके अमरजीत सिंह अमरी,डॉ शिव दयाल माली,रमन पब्बी,जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट),अमरजीत सिंह गोल्डी,अमित तनेजा,ज़िला उपाध्यक्ष दविंदर कालिया, दविंदर भारद्वाज,राजीव दुग्गल,गुरिंदर सिंह लांबा,भूपिंदर कुमार,मुनीश विज,अजय चोपड़ा,अशवनी अटवाल,मीनू शर्मा,अमित भाटिया,योगेश मल्होत्रा,ब्रजेश शर्मा,दिनेश मल्होत्रा,मनोज अग्रवाल,जगदेव सिंह जंगी,जिला मीडिया इंचार्ज तरुण कुमार,भगत मनोहर लाल,अशोक चड्ढा,ज़िला युवा मोर्चा प्रधान पंकज जुल्का, मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार मल्होत्रा , कुलवंत शर्मा,महामंत्री मंडल शाम शर्मा,आशीष सहगल ,एडवोकेट विक्रम शर्मा,संदीप कुमार ,प्रदीप कंपनियां,कुणाल शर्मा, मुनीश वल,गौरव जोशी, सुदेश भगत,बलराज बदण,मंडल शिव दर्शन अभी,राहुल जमवाल,किशन लाल शर्मा, हरविंदर सिंह पप्पू, राजिंदर राजू (पार्षद कैंट)शिवम चोपड़ा,प्रदीप खुल्लर,दीपाली बागड़िया,अभी सिक्का,रोहित रल्हन,मोहिंदर भगत,गौरव राय,मनिंदर कौर,मंजीत सिंह सिमरन,सूबेदार यादव,पी एस वालिया,वीनेश मीतु,समीर मोदी,अश्वनी गोल्डी,जॉली अटवाल (पार्षद कैंट),साहिल भल्ला,निखिल जोशी,धनराज डलिया,रिंकू मोदी,इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *