जालंधर 4 सितंबर (ब्यूरो) : आज के समय में जहां एक तरफ ट्रैवल एजेंट लोगों को बाहर भेजने के नाम पर ठगते हैं वैसे ही कॉलोनाइजर भी लोगों को सस्ती कालोनियों में मकान लेने के लिए भी ठग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जालंधर के लंबा पिंड चौक के नजदीक बनी थ्री स्टार कॉलोनी का मामला सामने आया है।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
https://www.facebook.com/share/v/5uB8WvVxr8TDHeQD/?mibextid=oFDknk
जहां कॉलोनाइजर ने लोगों को सस्ते दामों में बने मकान तो दिलवा दिए लेकिन उनकी खस्ता हालत होनी 1 साल से पहले ही शुरू हो गई है। कॉलोनी निवासियों का कहना है कि कॉलोनाइजर ने जो कॉलोनी काटी है और उसके साथ ही जो प्रॉपर्टी डीलर ने हमें कोठी या मकान दिलवाया है। वह आए दिन खस्ता होते जा रहा है।
दीवारों में दरारें आनी शुरू हो गई है। और इसके साथ ही फर्श भी नीचे को धसने शुरू हो गए हैं। जिससे हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी देते हुए वहां के निवासी मनप्रीत कौर और अरुण ने बताया कि पिछले साल हमने इस कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर से मकान लिया था। इस मकान को लिए अभी 1 साल भी पूरा नहीं हुआ कि यहां का इतना बुरा हाल हो चुका है। दीवारों से लेकर जमीन तक दरारें ही दरारें आ रही है। जमीन के फर्श अंदर को धस रहे हैं।
इतना ही नहीं जब यहां पर मकान लिया था तो प्रॉपर्टी डीलर ने हमें चार मार्ले होने का दावा किया था। लेकिन जब रजिस्ट्री करवाई तो वह दो मर्ले की ही कार्रवाई। अभी तक इस मामले को लेकर कॉलोनाइजर हमारी कोई भी बात नहीं सुन रहा। इस बाबत पुलिस कमिश्नर को एक शिकायत भी दी गई है।