जालन्धर 22 जनवरी (ब्यूरो) : पंजाब सरकार द्वारा चाइना डोर की बिक्री पर सख्ती के बावजूद भी कुछ लोग अभी भी अपनी दुकानों पर चोरी-छिपे चाइना डोर को बेच रहे हैं।
जिसके चलते आज थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इमाम नासिर स्थित श्री कृष्णा नामक दुकान से चाइना डोर के गट्टू बरामद किए हैं। और दुकान मालिक बाप बेटा जिनकी पहचान अश्वनी नंदा और अंश नंदा के रूप में हुई है उन्हें थाना डिवीजन नंबर दो में ले गई है।
जानकारी देते हुए दुकान के मालिक के दुसरे बेटे गौरव ने बताया कि दुकान पर पुलिस आई थी और यहां से उन्होंने 2 गट्टू बरामद किए। जिसके बाद मेरे पिता व भाई को पुलिस अपने साथ ले गई।