जालंधर 28 मार्च (ब्यूरो) : घरों के बाहर भी अब वाहनों को लगाना 30 नहीं है क्योंकि अब तो गलियों में खड़े वाहनों को भी कुछ शरारती लोग नुक्सान पहुंचा रहे है।
जालंधर के थाना रामामंडी के अंतर्गत आते बशीरपुरा कमल विहार के नजदीक गलियों में रविवार रात को करीब 11:00 बजे जब लोग अपने घरों में बैठे खाना खा रहे थे कि तभी बाहर से वाहनों के टूटने की आवाज आनी शुरू हुई तो लोगों ने बाहर आकर देखा कि पूरी गली में खड़े वाहनों के शीशे टूटे हुए थे। यह सारी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जहां दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर वाहनों को नुकसान पहुंचा आगे की ओर भागे जा रहे हैं।
जानकारी देते हुए इलाका निवासी ने बताया कि वह अपने घर में बैठे खाना खा रहे थे कि तभी तोड़फोड़ की आवाज आई तो घर के बाहर आकर देखा करीब 20 से 22 गाड़ियों के शीशे टूटे हुए थे। जिसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा में जब देखा तो मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गाड़ियों के शीशे तोड़ते जाते दिखाई दे रहे है। जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
वहीं थाना रावटी की पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थे और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग भी ली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को ट्रेस आउट कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।