जालंधर 12 अक्टूबर (ब्यूरो) : जालंधर कमिश्नरेट (jalandhar commissionrate)पुलिस के अधीन आते स्पेशल ऑपरेशन यूनिट ने आज बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने रजनीश उर्फ प्रीत फगवाड़ा गैंग (preet phayada gang) से संबंधित 3 युवकों को गिरफ्तार किया है और उनसे कुल 12 अवैध हथियार (illegal weapons) बरामद किए हैं। यह तीनों युवक प्रीत फगवाड़ा गैंगस्टर के लिए काम करते थे।
स्प्रेशल ऑपरेशन यूनिट ने इनको भगत सिंह कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया है।
डीसीपी जकर्णजीत सिंह तेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी।इनके पास से 6 32 बोर के पिस्टल,4 देसी कट्टे315 बोर के व 2 देसी कट्टे 12 बोर के बरामद हुए है।
इनकी पहचान सेठ लाल उर्फ सेठी निवासी आबादपुरा ,राजपाल उर्फ पाली रविदास कॉलोनी रामामंडी व राजेश कुमार उर्फ राजा निवासी रामामंडी के रूप में हुई है। यह सब जालंधर के रहने वाले है। इन सभी पर कई आपराधिक मामले दर्ज है। इनका रिमांड लेकर आगे और भी पूछताछ की जा रहे है।