जालंधर के वॉयरल कपल के साथ पंजाबी मशहूर अदाकारा नीरू बाजवा व तरसेम जस्सर ने बनाया कुल्लड़ पिज़्ज़ा।
बता दे वायरल कपल नीरू बाजवा को समझाते रहे और उन्होंने देखते ही देखते कुल्लड़ पिज़्ज़ा बना लिया। इस बीच वह सब मस्ती मजा करते हुए भी नजर आए।
वायरल कपल के साथ नीरू बाजवा और तरसेम जस्सर ने भांगड़ा भी डाला। बता दें हाल ही में यह कपल बहुत ज्यादा वायरल हुआ था क्योंकि लाल चूड़ा डालकर अपने पति के साथ वह एक फ़ूडस्टाल चला रही है और दोनों की लव मैरिज है। पिछले तीन-चार महीनों से वे दोनों मिलकर फूड स्टॉल चला रहे हैं और लोगों को उनका कुल्लड़ पिज़्ज़ा बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है और दोनों की जोड़ी को बहुत ज्यादा प्यार भी मिल रहा है। जिस वजह से स्टोल पर भारी भीड़ देखने को मिलता है।
