चाँद का हुआ दीदार

जालंधर 13 अक्टूबर (तृषा शर्मा) : वीरवार को करवा चौथ (Karwa Chauth) का महापर्व सिटी के हर मंदिरों और घरों में महिलाओं ने विधिवत पूजन करके मनाया गया। सुहागन औरतें अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है पूरा दिन अन्न, जल के बगैर रह कर कथा सुनने के बाद ही चंद्र उदय को अर्घ देकर भोजन ग्रहण किया । जैसे लगभग 8:18 पर चंद्रमा उदय हुआ तो महिलाओं ने पूरी रीति रिवाज के साथ पूजन करके अपने व्रत का समापन किया।
विद्वानों के अनुसार रिश्ते को मजबूत करने के लिए का त्योहार करवा चौथ है इस पर्व पर पत्नी अपने पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए व्रत रखती है उन्हीं सात वचनों को फिर से याद करने का दिन है। इनही सात वचनों के उपर दुनिया का सबसे जिम्मेदार खूबसूरत और बेजोड़ रिश्ता बना होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *