जालंधर 25 अगस्त (ब्यूरो) : 1 सितंबर रविवार को भाजपा द्वारा शुरू की जा रहे सदस्यता अभियान की तैयारी को लेकर जालंधर भाजपा ने कैंट विधानसभा इलाक़े के ग्रामीण क्षेत्र जंडियाला मे मंडल प्रधान जॉर्ज सागर की अध्यक्षता मे विशाल बैठक का आयोजन शिव होटल मे किया गया।
इस बैठक मे जिला भाजपा प्रधान सुशील शर्मा,पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़,जालंधर भाजपा के महामंत्री एवं सदस्यता अभियान के इंचार्ज अशोक सरीन हिक्की,कैंट विधानसभा की मेम्बरशिप इंचार्ज दीपाली बागड़िया मुख्य रूप से शामिल हुए।इस अवसर पर भारी संख्या मे एकत्रित हुए भाजपा कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए प्रधान सुशील शर्मा ने कहा पंजाब के लोगो को कांग्रास और आम आदमी पार्टी पिंडों ग्रामीण इलाको मे रहते लोगो को सुरक्षा, सुविधा और रोजगार देने मे फेल हो गयी है।
क्योंकि आप सरकार एवं कांग्रास के इंडिया गठबंधन के नेता पंजाब की जनता और जवानी को दाव पर लगा सिर्फ अपनी राजनीति,अपने परिवार और निजी रोज़गार बचा अपने स्वार्थी को पूरे करने मे लगे हुए है।वही पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ ने सबको पंजाब मे फेल हो चुकी कानून व्यवस्था के लिए मौजूदा भगवंत सरकार को जिम्मेवार बता बोल कहा कांग्रास के विधायक भी हर पिंड के लोगो तक सरकारी योजनाओं का लाभ नही पहुंचा पा रहे इतना ही नही आज हर पिंड की सड़के टूटी पड़ी है।
सारे इलाके मे स्ट्रीट लाइट बंद और लोगो के घरो मे पीने वाला पानी भी गंदा आ रहा है।इस वजह से जनता बीमारियों के पहाड़ नीचे दब कर लाखों रुपए इलाज पर खर्च कर रहे है।इसलिए अब केवल भाजपा पंजाब पंजाबियो की जमीन,जवान,किसान, व्यापारीयो को बचा सकती है।इसलिए हम सबको गली-गली पिंड-पिंड जाकर लोगो को भाजपा से जोड़कर अपने इलाके को पंजाब सरकार के जंगल राज से मुक्त करवाना है।
इस अवसर पर कैंट विधानसभा प्रभारी सदस्यता अभियान के इंचार्ज जिला भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने मंडल प्रधान जॉर्ज सागर एवं उनकी टीम को सफल बैठक का आयोजन करने के लिए बधाई देते हुए कहा हम सब मिलकर हर बूथ पर कम से कम 200 लोगो को भाजपा से जोड़ने का लक्ष्य पूरा कर भाजपा को अपने इलाके मे मजबूत करेंगे।क्योंकि पंजाब मे केवल भाजपा हर पिंड को नशों फिरौतियो से मुक़्त कर विकास कर नौजवानों को रोजगार दे सकती ही जिसका सबूत भाजपा के कार्यकर्ताओं ने यू.पी,बिहार,गुजरात,गोवा,राजस्थान,हरियाणा,आसाम जैसे राज्यो मे भाजपा की सरकार बनाकर दिया है।अब पंजाब से पिछड़े राज्य भी भाजपा सरकार की अच्छी योजनाओं नीतियों के चलते हमारे पंजाब से आगे निकल गये है।
भाजपा शासित राज्यो मे नौजवानो के पास रोजगार,व्यापारियों दुकानदारों को सुरक्षा सुविधा और किसानो की आमदन बढ़ाने के बहुत साधन विकल्प भाजपा सरकार ने उनको दे दिये है।इसीलिए भाजपा शासित प्रदेश खुशहाल हरियाली वाले बन गये है।जिनमे लोग बेख़ौफ़ और अपराधी ख़ौफ़ मे रहते है।इस बैठक मे कैंट की इंचार्ज दीपाली बागड़ीया ने भारी संख्या मे आये सभी लोगो का धन्यवाद कर उनको भाजपा से जुड़ने की अपील की।इस मौके पर मंडल महामंत्री नरेश वालिया,भाजपा एन.आर.ई सैल से जस्स जोहल, विशाल जोशी,ललित बबू,डॉ सरोआ,रवि सुंनडखुर्द,कुलवीर सुंनडखुर्द, राम लुभाया,सरपंच राम गोपाल धनी पिंड,धर्मपाल टोनी समराय,पिंकी समराई,जड़ियाला से सुमित शर्मा,मलकीत किती,
पवन कुमार,नौजवान नेता जसवीर जस्सी, राजविंदर कौर,बेबी, खुसरोपुर से सरपंच मीना राणा, सतपाल शर्मा,अभी शर्मा संसारपुर से सुमन, मैडम बंबियावल बक्सों,बामनियावाल से ऋषि कोड,दिवाली पिंड से अमरीक सिंह,जमशेर से मनोहर लाल काला, डेनियल धीना,जॉर्डन धीना,अशोक कुमार कुकर पिंड,चरणजीत लोहार,परमिंदर कौर लोहार, गोरा चित्यनी,गोपाल गैलरिया खुसरूपुर,घनश्याम उप्पल,सुरजीत धनी पिंड सोमनाथ सलारपुर आर्यन जमशेर आदि भारी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता समर्थक मौजूद थे।