इनोसेंट हार्ट्स में सीबीएसई क्लस्टर XVIII ,एथलेटिक मीट 2022 का समापन ,खालसा अकैडमी मेहता ,अमृतसर ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

जालन्धर 12 दिसम्बर (ब्यूरो) : इनोसेंट हार्ट्स स्कूल लोहारा कैंपस में 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित सीबीएसई क्लस्टर XVIII एथलेटिक मीट 2022 का आज समापन हुआ। खालसा अकैडमी मेहता, अमृतसर एथलीट मीट 2022 का ओवर ऑल विजेता रहा। समाप्ति समारोह में मुख्य अतिथि की भूमिका डॉ अनूप बौरी( चेयरमैन इनोसेंट हार्ट्स) तथा गेस्ट ऑफ ऑनर की भूमिका सरबजीत सिंह (स्वर्ण पदक विजेता एथलीट )ने निभाई।

इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमें प्रस्तुत सारे गीत कुछ कर दिखाने के जज्बे को समर्पित थे। मुख्य अतिथि तथा सम्मानीय अतिथि ने U- 14, U-17, U-19 लड़कों तथा लड़कियों मैं बेस्ट एथलीट तथा चैंपियन्स स्कूल को सम्मानित किया। सम्मानीय अतिथि सरबजीत सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पंजाब की धरती ने अनेकों अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय खिलाड़ी पैदा किए हैं अतः आने वाली पीढ़ी को उन्हें प्रेरणा स्त्रोत मानकर खेलों को बढ़ावा देने के लिए परिश्रम करना चाहिए। मुख्य अतिथि डॉ अनूप बौरी ने स्पोर्ट्स के अध्यापकों तथा कोचों का विशेष रूप से धन्यवाद किया जिन्होंने सीबीएसई क्लस्टर को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में दिन रात मेहनत की।


तीसरे तथा आखिरी दिन का परिणाम इस प्रकार रहा:
ओवरऑल चैंपियनशिप
खालसा अकेडमी मेह्ता , अमृतसर
चैंपियनशिप
1 अंडर -14 लड़के- विनर एमजीएन स्कूल, यू ई-II
2 अंडर-14 लड़के – रनर अप सी.आई.एस गुरदासपुर
3 अंडर-14 लड़कियां – विनर लिटिल एंजल, कपूरथला
4 अंडर-14 लड़कियां -रनर अप जी.एन.एम पब्लिक स्कूल, दल्लन
5 अंडर-17 लड़के – विनर खालसा अकादमी मेहता, अमृतसर
6 अंडर-17 लड़के – रनर अप एस.बी.बी.एस इंटरनेशनल, खियाला
7 अंडर-17 लड़कियां – विनर एस.बी.बी.एस खिआला, जालंधर
8 अंडर-17 लड़कियां -रनर अप एस.बी.बी.एम, बदनी कलां,
9 अंडर-19 लड़के विनर एस.जी.एस.एच मल्लेवाल गुरदासपुर
10 अंडर-19 लड़के रनर अप कृपाल सागर अकादमी, राहों
11 अंडर-19 लड़कियां विनर दोआबा पब्लिक स्कूल, डोहलियां, माहिलपुर
12 अंडर-19 लड़कियां रनर अप सेंट सोल्जर एलीट कॉन्वेंट स्कूल, चविंडा देवी, अमृतसर
सर्वश्रेष्ठ एथलीट गर्ल्स- अंडर 17
13 अमनप्रीत कौर डी.पी.एस परोवाल, गढ़शंकर पहला
सर्वश्रेष्ठ एथलीट बॉयस- अंडर 17
14 परमबीर सिंह एस.एस.एम.बी बधनी कलां पहला
सर्वश्रेष्ठ एथलीट गर्ल्स- अंडर 14
15 गुरलीन कौर बाठ खालसा अकेडमी मेह्ता पहला
सर्वश्रेष्ठ एथलीट बॉयस- अंडर 14
16 कारज सिंह माता गुजरी कॉन्वेंट स्कूल पहला
सर्वश्रेष्ठ एथलीट गर्ल्स- अंडर 19
17 निमृत कौर कैम्ब्रिज इनोवेटिव स्कूल पहला
सर्वश्रेष्ठ एथलीट बॉयस- अंडर 19
18 अर्शनूर मैनी एमजीएन पब्लिक स्कूल, यूई-II पहला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *