जालन्धर 16 नवम्बर (ब्यूरो) : इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स को भारत के शीर्ष 500 स्कूलों (2022-23) में ब्रेनफीड के स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी की ओर से यह पुरस्कार और सर्टिफिकेट इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. शैलेश त्रिपाठी ने ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर में आयोजित एक समारोह में प्राप्त किया।
इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स को स्किल्स फॉर लाइफ के प्रति टीचिंग-लर्निंग मेथडोलॉजीज़ में प्रतिबद्ध प्रयासों व अभिनव दृष्टिकोण के लिए एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। एनईपी-2020 के अनुसार अनुभवात्मक शिक्षा के महत्व तथा जीवन कौशल के संपर्क में आने के लिए इनोसेंट हार्ट्स हमेशा नवीनतम तकनीकों को आत्मसात करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
डॉ. अनूप बौरी ने इनोसेंट हार्ट्स की टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी।