जालन्धर 19 अगस्त (ब्यूरो) : इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां ने नए सत्र की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए 18 अगस्त, 2023 को ‘श्री सुखमनी साहिब पाठ’ का आयोजन किया।
सर्वप्रथम गुरु ग्रंथ साहिब को श्रद्धापूर्वक परिसर में लाया गया। आशीर्वाद लेने के लिए, गणमान्य व्यक्ति- डॉ. अनुप बौरी (चेयरमैन, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप), डॉ. चंदर बौरी (मैनेजिंग डायरेक्टर, हेल्थ सर्विसेज), शैली बौरी (एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर -स्कूल्स एडमिन. एचआर), आराधना बौरी (एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर- फाइनेंस, कॉलेजिस एंड हेल्थ), डॉ. पलक बौरी (डायरेक्टर-सीएसआर),
राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर -स्कूल्स एंड कॉलेजिस), डॉ. गगनदीप कौर(ऑफि़शिएटिंग इंचार्ज व एचओडी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट) डॉ. धीरज बनाती (डिप्टी डायरेक्टर – एक्सपेंशन्स,एफीलिएशन, प्लांनिंग, इम्पलीमेनटेशन, सीएसआर), शालू सहगल (प्रिंसिपल, आईएचएस, लोहारां), एचओडीज़, टीचिंग फैकल्टी,स्टाफ और विद्यार्थी इस कार्यक्रम में सर्वशक्तिमान परमात्मा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए शामिल हुए। पाठ के बाद शबद-कीर्तन व अरदास हुई तथा प्रसाद वितरण किया गया। तत्पश्चात सभी ने रिफ्रेशमेंट ली।