जालंधर 8 अक्टूबर (ब्यूरो) : आधुनिक संसाधनों से ओतप्रोत आकर्षण केंद्र वनेगा स्थानीय सांईं दास स्कूल ग्रांउड में 24 अक्टूबर को महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी द्वारा उक्त पर्व की तैय्यारियों हेतु मिठा बाजार स्थित लाहौरियां मंदिर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमेटी के अजीवन प्रधान तरसेम कपूर ने उपस्थित समूह सदस्यों को संबोधित कर करते हुए कहे।उन्होंनें स्पस्ट कहा कि हमारी संस्था की लोकप्रियता और उन्नति का कमेटी की समुह टीम के साथ समुह धर्म प्रेमियों द्वारा दिए जा रहे भरपूर सहयोग को ही जाता है ,कमेटी सभी सहयोगियों की अभारी है।
इसअवसर पर महासचिव गोपाल दास पेठे वाले ने सभी का स्वागत किया और सभी से आग्रह किया कि उक्त समारोह को सुंदर और आकर्षक वनाने हेतु अपने अमुल्य सुझाव और तन मन धन से सहयोग दें ताकि उक्त पर्व जालंधर नगरी की शान वन जाए।
पंडाल व्यवस्थापक राजीव वालिया, राज कुमार शर्मा ने पंडाल की सजावट और संवधित प्रवंधन को किस तरह मजबूत वनाया जाए, उस वारे विचार और सुझाव रखे,जिनका उपस्थित समूह सदस्यों ने सहमति जताई। बैठक की शुरूआत गणेश पूजनोपरांत सामुहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ से हुआ ।इस अवसर पर विपन शर्मा,अरुण हांडा, पवन कपूर गोरा,भूपिंदर सहगल, संजीव जज, वरिंदर शर्मा गुड्ड, मुनीष जैन, वरिंदर नैयर , सुदर्शन मांगिया,चंद्र मोहन .ढींगरा, धर्म वीर नैयर, सोमनाथ पहलवान, यशपाल सफरी ,विकास ढल, अशवनी शर्मा, विपन आनंद, जोगिंदर पिंकी, धर्मपाल अरोडा,अजय खन्ना,विनोद अग्रवाल, अमित संघा,बिक्की पहलवान आदि और भी सदस्य उपस्थित थे।