अमृतसर 1 दिसम्बर (ब्यूरो) : पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर आ रही है। जहां गैंगस्टरों और पुलिस के बीच मे जम कर गोलियां चलाई गई।
👇वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे और पेज को फॉलो करें👇
https://facebook.com/197288212802038
इस मे पुलिस ने दो गैंगस्टरों को पकड़ लिया है। जबकि अन्य 3 मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।
कैसे पकड़ में आये दो गैंगस्टर
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गैंगस्टर इनोवा कार में जा रहे है। जिसके बाद छेआटा के अन्तर्गत आते नारायणगढ़ के 40 फ़ीट रॉड की है।
पुलिस ने जब उस गाड़ी के आगे अपने गाड़ी लगाकर उनको रोका तो तुरंत पांचो युवक गाड़ी से निकल कर भागने लगे गए।
पुलिस ने पीछा करना शुरू किया। जिसके बाद 2 युवक किसी के घर मे दाखिल हो गए। पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर घर मे दाखिल हो दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी
पुलिस कमिश्नर जसकरन सिंह ने बताया कि इन सभी आरोपियों पर आपराधिक मामले दर्ज है।
जिनको पुलिस ने ऑपरेशन के तहत पकड़ना चाहा। लेकिन 2 आरोपी काबू आये। जबकि 3 फरार हो गए। यहां पर दोनों और से फायरिंग हुई है। दोनों आरोपियों से 5 हथियार भी बरामद हुए है।