पंजाब बंद को नगर निगम ड्राइवर यूनियन ने दिया समर्थन

जालन्धर 11 जून (ब्यूरो) : पिछले लंबे समय से रिजर्वेशन चोर पकड़ो मोर्चा मोहाली में चल रहा है। लेकिन सरकार ने इसकी कोई सुध नहीं ली। ऐसे ही दलितों के कई ऐसे मुद्दे हैं जिनकी पिछली सरकारों की तरह ही इस सरकार ने भी कोई सुध नहीं ली। इसी कारण दलित संगठनों द्वारा पंजाब बंद का अह्वान किया गया है।

यह विचार नगर निगम ड्राइवर यूनियन जालंधर के अध्यक्ष मुनीष बाबा ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हम अपनी यूनियन की ओर से इस बंद का पूरा समर्थन करते हैं और सभी दलित संगठनों से भी निवेदन करते हैं कि बंद के दौरान शांतिपूर्ण रोष-प्रदर्शन किया जाए ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। साथ ही हमारी सरकार से मांग है कि दलितों के सभी गंभीर मुद्दों चाहे वो जमीन प्राप्ति संघर्ष हो, रिजर्वेशन चोर पकड़ो, पोस्टमैट्रिक स्$कॉलरशिप स्कीम हो या सफाई सेवकों, सीवरमैनों व अन्य जितने भी लंबित मुद्दे हैं उन्हें जवालामुखी बनने से पहले ही हल किया जाए ताकि हमें मजबूर हो कर सड़कों पर न उतरना पड़े, जिससे कि पंजाब का नुकसान हो।

इस अवसर पर प्रधान शम्मी लूथर, प्रधान बंटू संभ्रवाल, चेयरमैन पवन कुमार पप्पू, प्रधान रिंपी कल्याण, प्रधान राजन कल्याण, प्रधान अशोक भील, प्रधान सिकंदर खोसला, प्रधान विनोद मद्दी, प्रधान विनोद गिल, प्रधान अरुण कल्याण, प्रधान देवानंद थापर, हरिवंश सिद्धू, सोमनाथ नकोदरिया, अरविंद बासू, रजत गिल, संदीप खोसला, दविंदर काली, कर्ण थापर, पवन कुमार, दीपक गिल, रिंकु, अश्वनी गिल, राकेश गांधी, रोहित खोसला, रमन गिल, प्रदीप सहोता, बंटी थापर, कृष्ण कन्हैया, खान साहब, विक्की सोंधी, काली खोसला, मनदीप खोसला, राजीव किट्टू, संजू कल्याण, रोहित थापर, कुश्ल गिल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *