जालन्धर 17 जुलाई (ब्यूरो) : रविवार शाम को जालन्धर कपूरथला रोड पर स्थित सिंडिकेट स्पोर्ट्स फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी फिलहाल पता नही चल पाया है। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया है।
जानकारी देते हुए लीडिंग फायरमैन वरिंदर भगत ने बताया कि शाम को करीब 4:30 बजे सूचना मिली थी कि लेदर कॉम्प्लेक्स में स्थित फैक्ट्री में आग लग गई है। आग को बुझाने के लिए करीब 3 घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने के कारणों का अभी फिलहाल पता नही चल पाया।