जालन्धर 13 जून (ब्यूरो) : मंगलवार को जालन्धर में दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस हुए। पंजाब के कई जिलों में भूकम्प के झटके महसूस किए गए है। जिसमे जालन्धर ,अमृतसर ,मोहाली, कपूरथला, लुधियाना समेत कई जिले शामिल है, कभी तक भूकंप का रिएक्टर स्केल क्या रहा है, इसकी विभागीय तौर पर सामने नही आई है, जबकि किसी भी जिले से भूकंप के कारण जानी माली नुकसान की भी कोई सूचना प्राप्त नही हुई है।
