जालन्धर 15 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर के शहीद भगत सिंह चौक के नजदीक शिवराज गढ़ मोहल्ले के एक घर में आग लग गई।जिससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी देते हुए इलाका निवासियों ने बताया कि हमें जब पता चला कि घर में आग लग गई है तो तुरंत ही इलाका निवासी इकट्ठा हो गए और साथ ही तुरंत दमकल विभाग को इसके बारे में सूचना दे दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने आग पर जल्द ही काबू पा लिया।
वही दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहीद भगत सिंह चौक ने दी एक घर में आग लगी है जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि तंग गलियां होने के कारण थोड़ा सा मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन उसके बावजूद भी जल्द ही आग पर काबू पा लिया। यह आग लगने का कारण अभी तक तो शार्ट सर्किट लग रहा है।