जालन्धर 2 जून (ब्यूरो) : बुधवार को तेरह-तेरह ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक राघव सोनी की माता श्रीमती नीलम सोनी का निधन हो गया था। जिनकी आत्मिक शांति हेतु रस्म पगड़ी कल दोपहर 1 से 2 बजे तक दिन शनिवार को बजे तक सोढल फाटक के नजदीक खण्या बगीची मंदिर में रखी गई है।
